ट्रेड वॉर पर नए शुल्क नहीं लगाने पर सहमत हुए अमेरिका-चीन
यह सहमति ऐसे समय में बनी है जब अमेरिका चीन पर 200 अरब डॉलर के नए शुल्क लगाने की तैयारी में है। व्हाइट हाउस ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर हुई बैठक के नतीजों को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार लैरी कुडलो ने कहा है कि यह बैठक बेहद सकारात्मक रही।
दोनों नेताओं ने मौजूदा ट्रेड वॉर को खत्म करने के लिए लगातार संवाद करने की भी प्रतिबद्धता जताई। दोनों ने साथ में डिनर भी किया। ऐसे में माना जा रहा है कि अमेरिका और चीन के रिश्तों पर पड़ी बर्फ जल्द पिघल सकती है।
जी 20 सम्मेलन से इतर शनिवार को ट्रंप और शी के बीच डिनर बैठक लगभग ढाई घंटे तक चली। इस बैटक कई अहम फैसले लिए गए। ट्रंप ने चीन पर 90 दिनों के लिए 200 अरब डॉलर के सामान पर शुल्क लगाने की योजना को रोक दिया। इस दौरान आम सहमति बनाने की बात कही गई है।
आपको बता दें कि अमेरिका एक जनवरी 2019 से चीन के 200 अरब डॉलर मूल्य के सामान पर 10 से 25 फीसदी तक आयात शुल्क लगाने जा रहा था। ट्रंप ने कहा कि दोनों नेता और उनके सलाहकार कई विषयों पर चर्चा करेंगे।