उत्तराखंड

ट्रेनों का बदला पूरा शेड्यूल, ये है लिस्ट

उत्railway_650_020213032049तराखंड में रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को आज मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। यहां लक्सर-हरिद्वार रेलखंड साढ़े आठ घंटे बंद रहेगा। इस वजह से दिल्ली-देहरादून शताब्दी सहित ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

सहारनपुर तक ही चलेगी दिल्ली-देहरादून शताब्दी

दिल्ली-देहरादून शताब्दी सहारनपुर तक ही चलेगी। कुछ ट्रेन का संचालन निरस्त कर दिया गया है। मरम्मत की वजह से गुरुवार को इस रूट पर यात्रियों की फजीहत तय है।

करीब छह साल से हरिद्वार-देहरादून रेलखंड पर लंबित गार्डर बदलने के लिए गुरुवार को सुबह दस बजे से शाम साढ़े सात बंद लिया गया। स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि बंद के चलते मोतीचूर-रायवाला के बीच ब्रिज नंबर-61, हरिद्वार-मोतीचूर के बीच ब्रिज नंबर-41 के साथ ही लक्सर-हरिद्वार रेलखंड पर पड़ने वाले फाटक नंबर 11 व 12 का मरम्मत कार्य किया जा रहा है।

साढ़े आठ घंटे के बंद के चलते कई ट्रेन प्रभावित होंगी तो कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। साथ ही कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते में 30 मिनट से दो घंटे तक रेगुलेट करने का प्लान तैयार किया गया है 

ये ट्रेनें हुईं प्रभावित

बंद के चलते दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन देहरादून न आकर सहारनपुर से ही वापस जाएगी। हेमकुंड एक्सप्रेस ट्रेन ऋषिकेश न जाकर हरिद्वार से ही वापस भेजी जाएगी। लाहौरी एक्सप्रेस ट्रेन हरिद्वार, लिंक एक्सप्रेस ट्रेन लक्सर, गोरखपुर-दून एक्सप्रेस ट्रेन नजीबाबाद, बांद्रा टर्मिनल-दू एक्सप्रेस ट्रेन लक्सर से, हरिद्वार-अहमदाबाद रुड़की से तथा गंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन अंबाला तक आकर वहीं से वापस जाएगी। इसके साथ ही सात दिसंबर को बांद्रा से देहरादून तक जाने वाली ट्रेन हरिद्वार तक ही आएगी। वहीं दिल्ली से ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन लक्सर तक, बाडमेर-हरिद्वार ट्रेन अंबाला तक आकर वापस लौटेगी।

बता दें कि इससे पहले भी एक बार ऐसा हुआ था। जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था।

 

Related Articles

Back to top button