
सहारनपुर। विजयादशमी का पर्व एक कारोबारी परिवार के लिए काल बनकर आया। तनाव के चलते खुदकुशी करने निकले पिता को बचाने के चक्कर में बेटा भी ट्रेन से कट गया। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे से पूरे परिवार में कोहराम मचा गया। हादसा शुक्रवार दोपहर 12 बजे सहारनपुर-नई दिल्ली ट्रैक पर हुआ। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के न्यू कपिल विहार निवासी राकेश (45) यहां पर पुल खुमरान स्थित मार्केट में मोबाइल शॉप करता है। बताया जाता है कि राकेश पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक परेशानी को लेकर मानसिक तनाव में था। दशहरा पूजन करने के बाद किसी बात को लेकर वह फिर से टेंशन में आ गया और ट्रेन से कटने के लिए घर से निकल पड़ा। वह सीधे सहारनपुर-नई दिल्ली रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। पिता को ट्रेन की पटरी की ओर जाते हुए देख उसका बेटा नवीन (19) भी राकेश के पीछे-पीछे आ गया।