लखनऊ । उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को पत्र लिखकर ट्रेन के शौचालय में अश्लील बातें व चित्र उकेरे जाने पर सवाल उठाया है और इस पर अंकुश लगाने का अनुरोध किया है। पुलिस अधिकारी ठाकुर ने पत्र में लिखा है कि ट्रेनों में कुछ लोग अभद्र बातें लिख देते हैं और चित्र भी बना देते हैं। यह स्पष्टतया आपराधिक कृत्य है। शौचालय की दीवारों को साफ नहीं किया जाता और अनजाने में रेलवे भी इस कृत्य का हिस्सा बन जाता है। उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान दिल्ली-लखनऊ राजधानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच के शौचालय में उन्होंने जो कुछ देखा वह वर्णन करने लायक नहीं है। कि इस तरह की गंदी बातों के कारण महिलाओं बच्चों सहित आम लोग असहज महसूस करते हैं और इससे रेलवे प्रशासन के प्रति भी प्रतिकूल संदेश जाता है। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को लिखे पत्र के साथ ठाकुर ने रेलवे के शौचालयों में लिखी अश्लील बातों के फोटो भी भेजे। साथ ही गुजारिश की कि वे इस मसले को सभी स्तर पर गंभीरता से लेने के कड़े निर्देश जारी करें। अश्लील टिप्पणियों के मिलने पर संबंधित कोच स्टाफ की जिम्मेदारी निर्धारित कराएं और अश्लील टिप्पणियों के अंकित होते ही यार्ड में अगली सफाई के समय इन्हें तत्काल मिटवाने के निर्देश दें।