उत्तर प्रदेशफीचर्ड

ट्रेन-ट्रक की टक्कर में चालक की मौत, गेटमैन निलम्बित

हापुड़। जिले में चलती ट्रेन से ट्रक टकरा गया, जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में रेलगाड़ी चालक की मौत हो गयी, जबकि ट्रेन में तैनात दूसरे ड्राइवर की हालत गम्भीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, ट्रक ड्राइवर फरार है।
मंडल रेल प्रबंधक ने गेटमैन को निलम्बित कर दिया। मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया, सुबह साढ़े चार बजे रेल मार्ग सुचारू रूप से षुरू कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार पिलखुवा में परतापुर रेलवे फाटक संख्या 85 पर हुआ, जहां ट्रेन गुजरने के दौरान फाटक खुला हुआ था, जिससे ट्रक ट्रैक पर आ गया। इसी दौरान वहां आ रही ट्रेन से उसकी भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ट्रक के परखच्चे उड़ गये और ट्रेन के इंजन को भी काफी नुकसान पहुंचा। गेटमैन की लापरवाही से फाटक बंद नहीं किया गया और रात करीब 12.50 पर रोड़ी से भरे ट्रक से इंजन टकरा गया। हादसे में ट्रेन चालक मुरादाबाद निवासी राजेश कुमार सक्सेना की मौत हो गई, जबकि सहचालक रति राम घायल है। इससे पहले पिछले महीने की 22 फरवरी को दादरी में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग स्थित अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रक ने रामगढ़ फाटक को टक्कर मारकर तोड़ दिया था। आरोपित ड्राइवर रेलवे ट्रैक के बीचोंबीच ट्रक को छोड़कर भाग गया। ट्रक के फंसने से राजधानी एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनें प्रभावित हुईं थीं। बाद में ट्रक को आरपीएफ ने कब्जे में ले लिया था।

Related Articles

Back to top button