राष्ट्रीय

ट्रेन में छेडख़ानी कर रहे थे लड़के, ट्वीट के बाद रेलमंत्री ने सिखाया सबक!

suresh prabhu-llनई दिल्ली: रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्धारा शनिवार को एक बार ट्विटर के जरिए एक लड़की की मदद करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, रेलमंत्री ने ट्रेन में सफर कर रही लड़की का ट्वीट पढ़ रेल अधिकारियों को तुरंत कारवाई का निर्देश दिया, जिसके बाद युवती यात्री को आरक्षित सीट दी गई और उसका मनचलों से पीछा छूटा गया। आरा रेल थाना के प्रभारी परशुराम सिंह ने बताया कि लड़की पटना से नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस के कोच नंबर एस-11 में सवार थी। लखनऊ में आयोजित एक प्रतियोगिता परीक्षा के कारण ट्रेन में परीक्षार्थियों की काफी भीड़ थी। एस-11 बोगी में भी बिना आरक्षण वाले कई यात्री घुस गए, जिनमें से कुछ मनचले लड़की की सीट पर बैठ गए और उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास करने लगे। युवती के विरोध के बावजूद मनचले जब नहीं माने तब युवती ने अपने मोबाइल से ट्वीट कर इसकी शिकायत सीधे रेलमंत्री और रेल मंत्रालय से कर दी। रेल मंत्रालय से आई सूचना के बाद ट्रेन को आरा में रोककर शिकायत की जांच कराई की गई और पीड़ित युवती को उसकी आरक्षित सीट उपलब्ध कराई गई। जबकि आरा में ट्रेन रुकते ही आरोपी युवक फरार हो गए। इसके बाद उस बोगी से गैर आरक्षण वाले सभी यात्रियों को उतार ट्रेन को रवाना किया गया। इससे पहले भी कई मौकों पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट के जरिए मदद मांगने पर तुरंत कदम उठाए गए हैं। सोशल मीडिया पर सुरेश प्रभु की इस पहल को लोग काफई सराह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button