उत्तर प्रदेश
ट्रेन में सफर करने वालों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा यह
1- गतिमान एक्सप्रेस की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा है.
2- इस ट्रेन में अल्ट्रा मॉर्डन 12 कोच हैं. जिनको खींचने के लिए 5400 हॉर्स पावर का इंजन लगा है. इसके कोच में झटके नहीं लगते हैं.
3- ट्रेन में वाई-फाई की सुविधा दी गई है. जिससे सफर के दौरान भी यात्री इंटरनेट का भरपूर मजा ले सकेंगे.
4- गतिमान एक्सप्रेस दिल्ली से आगरा तक चलेगी. शुक्रवार के दिन इसकी सेवाएं नहीं होंगी क्योंकि इस दिन ताजमहल बंद रहता है.
5- गतिमान एक्सप्रेस सुबह 8.10 बजे दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन रवाना होगी. वहीं शाम 5.50 आगरा से चलेगी.
6- गतिमान एक्सप्रेस का कम से कम किराया 750 रुपए का है. वहीं एग्जीक्यूविट क्लास का 1500 रुपए होगा.
7- गतिमान एक्सप्रेस में एअर होस्टेज की तरह कोट अटेंडेंट की भी नियुक्ति रखी गई है.