उत्तर प्रदेश

ट्रेन में सफर करने वालों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा यह

COACH-ATTENDENTएजेन्सी/  देश की सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस को आज रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्टेशन से निकलने के कुछ ही देर बाद ट्रेन की हवा से बातें करने लगी. अंदर बैठे यात्रियों के लिए यह पल किसी रोमांच से कम नहीं था. पहली बार भारत में इतनी रफ्तार से ट्रेन दौड़ रही थी. आगरा स्टेशन तक पहुंचने में इसने 100 मिनट का समय लिया. गतिमान एक्सप्रेस ऐसी ही कुछ खास बातों को जानकर आप भी कहेंगे, चलो एक बार दिल्ली से आगरा का सफर कर ही लें.

1- गतिमान एक्सप्रेस की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा है.

2- इस ट्रेन में अल्ट्रा मॉर्डन 12 कोच हैं. जिनको खींचने के लिए 5400 हॉर्स पावर का इंजन लगा है. इसके कोच में झटके नहीं लगते हैं.

3- ट्रेन में वाई-फाई की सुविधा दी गई है. जिससे सफर के दौरान भी यात्री इंटरनेट का भरपूर मजा ले सकेंगे.

4- गतिमान एक्सप्रेस दिल्ली से आगरा तक चलेगी. शुक्रवार के दिन इसकी सेवाएं नहीं होंगी क्योंकि इस दिन ताजमहल बंद रहता है.

5- गतिमान एक्सप्रेस सुबह 8.10 बजे दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन रवाना होगी. वहीं शाम 5.50 आगरा से चलेगी.

6- गतिमान एक्सप्रेस का कम से कम किराया 750 रुपए का है. वहीं एग्जीक्यूविट क्लास का 1500 रुपए होगा.

7- गतिमान एक्सप्रेस में एअर होस्टेज की तरह कोट अटेंडेंट की भी नियुक्ति रखी गई है.

Related Articles

Back to top button