ये भी पढ़े: अब बहुत ज्यादा आएगा फोन और होटल के बिल, जानें GST के दायरे में होंगी कौन-कौन सी सर्विसेज
बच्चे की मौत की पुष्टि होने पर एफआईआर में इस तथ्य को भी शामिल किया जाएगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे जेपी विस टाउन में फ्लैट बुक कराने वाले खरीदारों ने कब्जा न मिलने पर शनिवार शाम करीब 5:30 बजे एक्सप्रेसवे पर जाम लगा दिया।
खरीदारों ने लगभग एक घंटे तक एक्सप्रेसवे जाम रखा। इस दौरान करीब पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर एक्सप्रेसवे समेत चार थानों की पुलिस और पीएसी पहुंच गई।
फिरोजाबाद निवासी अर्जुन कुमार अपने नौ वर्षीय बेटे लवकुश को एंबुलेंस में लेकर एम्स जा रहे थे। दिमागी बुखार से पीड़ित बच्चे का इलाज फिरोजाबाद के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था। शनिवार को उसकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे ऑक्सीजन लगाकर एम्स रेफर किया गया था।
एंबुलेंस के ड्राइवर सोनू ने बताया कि नोएडा पहुंचने पर एंबुलेंस जाम में फंस गई। बहुत देर तक जाम में फंसे रहने के कारण एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म हो गई। इससे बच्चे की हालत बिगड़ने लगी थी। जब उसे एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पिता शव लेकर लौट गया।