ट्विटर ने बंद किए आतंकवाद से जुड़े साढ़े 3 लाख से ज्यादा अकाउंट
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/03/ट्विटर.jpg)
वाशिंगटन (ईएमएस)।आंतकवाद के खिलाफ सख्त रुख रखते हुए सोशल मीडिया साइट टिवटर ने अपने उन टिवटर अकांउट को बंद कर दिया हैं जिन का इस्तेमाल आंतकवाद को फैलाने में किया जा रहा था। सोशल मीडिया की दुनिया में आतंकवाद को भी खूब बढ़ावा मिल रहा है।तरक्की के साथ इस दुनिया ने विनाश और आतंकवाद को भी एक नई दिशा दी है|
ये भी पढ़ें:- किम को लगा, लूटपाट के बाद रेप करेंगे और गोली मार देंगे
ये भी पढ़ें:- भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पार्क से की गयी पूछताछ
ट्विटर ने आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 376,890 अकांउट को बंद कर दिया है,ट्विटर ने बताया कि उसने वर्ष 2016 की दूसरी छमाही में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले अकांउट को बंद कर दिया है,पहली छमाही के मुकाबले यह आंकड़ा 60 फीसदी ज्यादा है।कंपनी ने अपनी हाल की पारदर्शिता रिपोर्ट के अंतर्गत घोषणा की कि इन अकांउट को मिलाकर अगस्त 2015 से अब तक आतंकवाद से जुड़े कुल 636,248 अकांउट बंद किये जा चुके हैं, जिहादियों और अन्य आतंकी समूहों द्वारा हमलों को अंजाम देने के लिए और अपने समूह में भर्ती के लिए सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए पूरी दुनिया की सरकारें दबाव बना रही थीं जिसके बाद ट्विटर ने यह कदम उठाया।