ट्विटर पर अलीगढ़ मर्डर केस पर ट्वीट करके सोनम कपूर हुईं TROLL, लोग बोले- ‘तुम्हें शर्म आनी चाहिए’
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची हत्या के बाद से पूरे देश में लोगों में गुस्सा है. इस खबर के सामने आते ही बॉलीवुड सेलेब्स ने भी बच्ची के लिए न्याय की मांग की है. वहीं एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी इस बच्ची की हत्या के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि बच्ची की मौत को एजेंडा नहीं बनाना चाहिए. सोनम के ट्वीट के बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि जब तुमने कठुआ केस को एजेंडा बनाया था तब कहां था तुम्हारा सारा ज्ञान.
सोनम कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं बेबी … की खबर से बहुत दुखी हूं. मैं उसकी फैमिली और उसके लिए दुआ करुंगी. मैं लोगों से निवेदन करती हूं कि इसे अपना पर्सनल एजेंडा न बनाएं. ये एक छोटी बच्ची की हत्या का मामला है और इसे नफरत फैलाने के लिए इस्तेमाल न करें.
अलीगढ़ की बच्ची के लिए आगे आए बॉलीवुड स्टार्स, कर रहे आरोपी को फांसी की मांग!
वहीं एक यूजर ने कहा कि जब आसिफा के मामले में आप उसे एजेंडा बनाकर इस्तेमाल कर रही थीं तब अगर आप ऐसा नहीं करती तो आज आपकी ये बात बिलकुल जायज लगती.
बता दें कि अलीगढ़ में घटी इस घटना के बाद से सनी लियोनी, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर के साथ कई बॉलीवुड सितारों ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बॉलीवुड से आयुष्मान खुराना, अर्जुन कपूर और रितेश देशमुख जैसे सितारों ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है. कहना गलत नहीं होगा कि इस घटना ने एक बार फिर से पूरे देश को दहला दिया है. पहले इस घटना में बच्ची के साथ रेप की बात भी कही जा रही थी लेकिन पुलिस का दावा है कि बच्ची के साथ रेप नहीं हुआ है. लेकिन इसके बाद भी लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा.