साल 2018 कटरीना कैफ के लिए बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास नहीं रहा। बीते साल आई उनकी दो बड़ी फिल्में ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और ‘जीरो’ बुरी तरह से फ्लॉप हो गईं। लेकिन अब कटरीना कैफ ने ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के फ्लॉप होने के करीब 4 महीने बाद फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जिसे जानकर उनके फैंस हैरान रह जाएंगे।
अंग्रेजी वेब साइट इंडिया टुडे की खबर के अनुसार कटरीना कैफ ने कहा है कि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ उनकी फिल्म थी ही नहीं। उन्होंने कहा है- ‘ईमानदारी से कहूं, मैं जो भी करती हूं उसकी पूरी जिम्मेदारी लेती हूं। लेकिन ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ मेरी फिल्म थी ही नहीं। मैं उस फिल्म के कहीं भी अहम हिस्सा नहीं थी, इसलिए मुझे उस फिल्म को लेकर किसी भी तरह की भावनाएं नहीं हैं।’
कटरीना कैफ आगे कहती हैं- ‘मुझे उस फिल्म से ज्यादा भावनाएं अपने दोस्तों (प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा,एक्टक आमिर खान और डायरेक्टक विजय कृष्णा आचार्या) से है। यह सभी मेरे बहुत प्यारे दोस्त हैं। फिल्म फ्लॉप होना गलत हो गया, लेकिन चीजें गलत क्यों होती हैं, हमें नहीं पता।’ ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के अलावा कटरीना कैफ ने अपनी दूसरी फ्लॉप फिल्म ‘जीरो’ के बारे में भी बात की।
कटरीना कैफ ने ‘जीरो’ को लेकर कहा- ‘जीरो को लेकर मैं थोड़ी घबराई हुई थी जब आनंद एल राय फिल्म की खत्म कर रहे थे। क्योंकि मुझे ऐसे लग रहा था कि यह बहुत मुश्किल काम था। मुझे लगता है जीरो में जो हमने किया वह शायद बहुत दूर का कदम था, जिसमें दर्शकों से अपनी सापेक्षता खो दी। इस बारे में, विश्लेषण करने के लिए इससे ज्यादा कुछ नहीं है।’
बता करें कटरीना कैफ की आने वाली फिल्मों की तो वह जल्दी ही बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म भारत में नजर आने वाली हैं। बीते दिनों इस बहुचर्चित फिल्म ‘भारत’ का टीजर रिलीज हुआ। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। ‘भारत’ में सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ, तब्बू, दिशा पाटनी और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं।