ठाणे हत्याकांड : हसनैन वारेकर पर था 67 लाख रुपये का कर्ज
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ठाणे : ठाणे में अपने ही परिवार के 14 सदस्यों की नृशंस हत्या के आरोपी हसनैन वारेकर पर 67 लाख रूपये का कर्ज था, जो उसने अपने संबंधियों से लिया था। इस हत्याकांड के जांचकर्ताओं ने आज यह जानकारी दी।
अधिकारी ने नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर बताया कि पुलिस को यह भी पता चला है कि हसनैन ने वारदात से कुछ माह पहले समीपवर्ती माजावाड़ा इलाके में किराये पर एक कमरा लिया था लेकिन अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि उसने कमरा क्यों किराये पर लिया था। उन्होंने बताया कि फॉरेन्सिक रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है ताकि मामले में कई ब्यौरों की पुष्टि की जा सके।
इस सप्ताह के शुरू में उसके मकान की तलाशी के दौरान कुछ दवाएं बरामद हुई थीं जो मनोवैज्ञानिक लक्षणों या बीमारी का संकेत देती थीं। पुलिस का कहना है कि इन दवाओं से हसनैन की नरसंहार से पहले की मानसिकता का पता चल सकता है। पुलिस उस फर्मासिस्ट का पता लगाने का प्रयास कर रही है जहां से ये दवाएं ली गईं। इन दवाओं को बतौर नुस्खा लिखने वाले डॉक्टर की तलाश भी जारी है।
यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं हसनैन ‘स्प्लिट पर्सनैलिटी’ की समस्या से ग्रस्त तो नहीं था जिसके चलते उसने अपने परिवार को मौत के घाट उतारा। इससे पहले, जांच दल के सदस्य एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह अब तक के सभी संकेतों को मिलाकर मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों एवं अपराध विशेषज्ञों की राय लेने और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हसनैन ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
पिछले कुछ दिनों में पुलिस के दल ने हसनैन के रिश्तेदारों, मित्रों और परदेसी बाबा दरगाह की देखरेख करने वालों के बयान दर्ज किए हैं जहां हसनैन अक्सर जाता था। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या हसनैन किसी तांत्रिक के चक्कर में था या काले जादू से प्रेरित था। जिन लोगों की हत्या की गई, उनमें हसनैन के अभिभावक, पत्नी, बहनें और बच्चे शामिल थे।
हसनैन का परिवार ठाणे के बाहरी इलाके में कासरवाड़ावली में रहता था। 28 फरवरी की रात घर पर उसने सबको नशीला पदार्थ खिला दिया और छुरे से उनके गले काट डाले। बाद में उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इस हत्याकांड में हसैनन की 22 वर्षीय बहन सुबिया को छोड़ कर परिवार के शेष सभी सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, कॉमर्स में स्नातक हसनैन नवी मुंबई स्थित एक सीए फर्म में आयकर संबंधी दस्तावेज तैयार करता था और उसके पास कोई स्थायी नौकरी नहीं थी।