नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के लिए ‘ठुल्ला’ शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर माफी मांगी है। केजरीवाल ने कहा है कि उनके इस शब्द से दिल्ली पुलिस के ईमानदार लोगों को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगता है। उधर, दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा दिखाए जा रहे एक टीवी विज्ञापन को लेकर केजरीवाल को नोटिस थमाने की योजना बना रही है। पुलिस का आरोप है कि यह विज्ञापन मिसलीडिंग (बहकाने वाला) है। एक टीवी इंटरव्यू में केजरीवाल ने कहा कि उनकी जीत में एक बड़ा हिस्सा दिल्ली की गरीब जनता का है। अक्सर ये लोग उनके पास शिकायत लेकर आते थे कि पुलिस उनसे जबरन उगाही करती है। ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। गरीब जनता से रिश्वत वसूलने वाले पुलिसकर्मियों के लिए उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल किया था। यदि इससे दिल्ली पुलिस के ईमानदार अधिकारियों की भावना को ठेस पहुंची है तो वे सभी से माफी मांगते हैं।