डबलबेड के बॉक्स में मिला बच्चों का शव, ऊपर पड़ी थी मां की निर्वस्त्र लाश
अमरोहा : जिले के डिडौली स्थित सैंतली गांव में गुरुवार को महिला और उसके दो मासूम बच्चों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चों के शव डबलबेड के बॉक्स में मिले। बच्चों की मां का शव निर्वस्त्र उसी बेड पर पड़ा मिला। विवाहिता के होंठ पर चोट और गले पर कटे हुए निशान मिले हैं। गले में नाड़े का फंदा कसा था। आईजी, एसपी और एएसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया। परिजन और ग्रामीण विवाहिता को मानसिक रूप से बीमार बता रहे हैं। वहीं, विवाहिता के भाई ने हत्या का आरोप लगाकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। पुलिस ने पति से गहन पूछताछ की।
चारपाई पर पड़े मासूम बहन-भाई के शवों को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। पूरा घर चीख चीत्कार से गूंज उठा और गांव में हर तरफ मातम छा गया। शाम तक घर और बाहर लोगों की भीड़ जुटी रही। साइमा के पति आसिफ का रो-रोकर बुरा हाल था। वह चीख-चीखकर यही बयां कर रहा था कि उसका घर उजड़ गया। घर और बाहर ग्रामीणों और रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गई। घर से सौ मीटर दूर तक पुरुष और महिलाओं का जमावड़ा लगा रहा। हर किसी की आंखें नम थीं। साइमा और मासूम बच्चों की एक झलक पाने को महिलाएं लालायित थीं। काफी देर तक पुलिस साइमा के शव के पास जांच करती रही। इसके बाद करीब नौ अन्य लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।