डबल डेकर ट्रेन में सफर करने वालों को आएगा और मजा
एजेन्सी/ अब आपको डबल डेकर ट्रेन में बैठकर ही सफर करने की मजबूरी नहीं रहेगी। आप मजे में सफर के दौरान बर्थ पर सो कर यात्रा कर सकेंगे। रेलवे मंत्रालय डबल डेकर ट्रेन के लिए कुछ इस तरह के कोच डिजाइन करवा रहा है, जिनमें स्लीपर कोच भी होंगे। यात्री अब डबल डेकर ट्रेन में स्लीपर कोच की सुविधा हासिल कर सकेंगे। अगर जर्नी लंबी हो तो आप सोने के लिए स्लीपर बर्थ का और बैठने के लिए चेयर कार का इस्तेमाल कर सकेंगे। कोच को इस तरह के डिजाइन किया जा रहा है कि डबल डेकर के ऊपर के डेक को स्लीपर कोच बना दिया जाए, जहां सोने की व्यवस्था हो। नीचे वाले डेक में सिर्फ बैठने की व्यवस्था की जाए।
बता दें कि डबल डेकर ट्रेन के यात्रियों की शिकायत इसमें सुविधा को लेकर थी। दरअसल, इस कोच में सीट इस तरह से लगी है जिससे यात्री बैठने के बाद अपने को जकड़ा हुआ महसूस करते थे। इसकी शिकायत बराबर रेलवे बोर्ड को मिल रही थी। लिहाजा रेलवे ने अब नए डिजाइन के साथ डबल डेकर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस तरह की कोच के पटरी पर आने के साथ ही दिल्ली से चलने वाली लखनऊ व जयपुर की इस ट्रेन में नए कोच लग जाएंगे।