राष्ट्रीयलखनऊ

डम्फर की टक्कर से बीटेक छात्र की मौत, एक घायल

 accident logoलखनऊ। चिनहट क्षेत्र में बुधवार सुबह रामस्वरूपम कॉलेज के पास तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी। दोनों छात्र बुरी तरह से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां एक छात्र की मौत हो गयी। जबकि दूसरे छात्र की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेण्टर रेफर कर दिया। दूसरी ओर चिनहट क्षेत्र के बीबीडी कॉलेज के सामने तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने एक कार में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे मं कार चालक घायल हो गया। मूल रूप से बारबंकी निवासी राम दिनेश मौर्या एक भट्ठे पर मुंशी हैं। जो अपने परिवार के साथ गोमतीनगर के ग्वारी गांव में रहते हैं। इनके तीन बेटे विनय, शुभम व अंकित हैं। मंझिला बेटा शुभम मौर्र्या (19) रामस्वरुप इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक मैकेनिकल प्रथम वर्ष का छात्र था। बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे शुभम ग्वारी निवासी अपने दोस्त प्रीतम गौतम के साथ बाइक से कालेज जा रहा था। तभी कालेज के सामने तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे शुभम व प्रीतम गम्भीर रुप से घायल हो गये। यह देख राहगीरों ने चिनहट पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शुभम की मौत हो गयी। जबकि प्रीतम की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेण्टर रिफर कर दिया। जहां प्रीतम का उपचार चल रहा है। वहीं आरोपी चालक मौके पर डम्फर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर ली है। प्रीतम के पिता लच्छीराम गौतम एक पुलिसकर्मी हैं। दूसरी ओर बीबीडी कालेज के पास तेज रफ्तार एम्बुलेंस के चालक ने एक कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे में कार सवार निरालानगर निवासी जीतेन्द्र सक्सेना को मामूली रूप से चोट आई है। घटना उस दौरान हुई जब एम्बुलेंस अयोध्या के एक महंत को दिल्ली एम्स अस्पताल लेकर जा रही थी। सूचना पर पहुॅची पुलिस ने एम्बुलेंस चालक विनोद मिश्रा को हिरासत में ले लिया।

Related Articles

Back to top button