![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/03/anitaaaaaaa-1488442898.jpg)
टीवी अभिनेत्री अनीता हसनंदानी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में ‘शगुन’ का किरदार निभाती हैं। सीरियल में चल रहे ट्रैक की मानें तो अनीता बहुत जल्द ‘ये है मोहब्बतें’ में मां बनने वाली हैं। स्टार प्लस के इस सीरियल में आने वाले दिनों बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाले हैं। मगर इसके अलावा अनीता हसनंदानी को लेकर एक और खबर आ रही है।
जी हां! अनीता के प्रशंसकों को ये जान कर खुशी होगी वो जल्द ‘ये है मोहब्बतें’ के अलावा एक और टीवी सीरियल में नजर आने वाली हैं। और इस बार उनका अंदाज अभी तक के उनकी तरफ से किए गए किसी टीवी सीरियल के किरदार से अलग होगा। टेलीचक्कर की खबर की मानें तो अनीता जल्द सब टीवी के शो ‘त्रिदेवियां’ में नजर आएंगी। और इस बार अनीता का ये किरादार एक भूत का होगा। अनीता इस सीरियल की शूटिंग शुरु कर चुकी हैं। आने वाले एपिसोड में दर्शकों को अनीता का ये अब तक का सबसे अलग अंदाज दर्शकों को देखने मिलेगा।