अन्तर्राष्ट्रीय

डर पर काबू पाने के लिए दुनिया की सबसे ऊंची इमारत से कूदा ये साइक्लिस्ट

आपने फिल्मों में सूना होगा ‘जो डर गया, समझो मर गया।’ इस बात को मानते हुए अपने डर पर काबू पाने के लिए दुबई में 26 साल के एक साइक्लिस्ट ने 700 ऊंची इमारत से छलांग लगा दी। स्कॉटलैंड के इस साइक्लिस्ट नाम क्रिश काइल है। छलांग के बाद क्रिश पूरे दुबई को बीएमएक्स प्लेग्राउंड बना दिया और पूरे शहर का चक्कर लगाया। हेलिकॉप्टर से वह बुर्ज खलीफा के ऊपर बने हेलीपैड पर छलांग लगाई और वहां बने लकड़ी के रैंप से होते हुए वह नीचे आग गए।

डर पर काबू पाने के लिए दुनिया की सबसे ऊंची इमारत से कूदा ये साइक्लिस्ट

बातचीत में क्रिश ने बताया कि मुझे ऊंचाई से डर लगता है। इसी डर को खत्म करने के लिए मैंने इस स्टंट को किया। उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर से कूदने से पहले वह अपने आप से बात कर रहे थे और बार-बार यह दोहरा रहे थे कि मैं यह करने जा रहा हूं और मैं यह बिल्कुल करूंगा। इसे सबसे मुश्किल स्टंट में से एक माना जा रहा है। बता दें कि लगभग दुनिया की लगभग पांच प्रतिशत आबादी को ऊंचाई से डर लगता है।

Related Articles

Back to top button