राज्यराष्ट्रीय

डांस बार पर छापेमारी की कवरेज कर रहे पत्रकारों पर हमला, एक की मौत

mumbai policeठाणे : शहर के एक कथित डांस बार पर छापेमारी की कवरेज कर रहे तीन पत्रकारों पर हुए हमले के सिलसिले में जिस पत्रकार से पूछताछ की गयी थी, उसे भयंदर में काशीमीरा इलाके में मृत पाया गया। मृतक की पहचान राघवेंद्र दुबे के रूप में हुई है जो एक स्थानीय साप्ताहिक के लिए काम करता था। मृतक का शव खून से लथपथ पाया गया और उसके सिर पर चोटों के निशान थे। वह नयानगर पुलिस थाने से तड़के करीब चार बजे अपने घर के लिए निकला था। एक स्थानीय प्रकाशन के लिए काम कर रहे तीन घायल पत्रकार- शशिकुमार कष्णकुमार शर्मा, संतोष मिश्रा और अनिल नोटियाल देर रात पुलिस द्वारा बार में छापेमारी की कवरेज करने गए थे। उनमें से एक पत्रकार ने अपनी शिकायत में कहा कि बार मालिक को संदेह हुआ कि पुलिस को पत्रकारों ने बार में चल रही अवैध गतिविधियों की जानकारी दी है जिसके बाद बार के कर्मचारियों ने उनपर हमला किया। हमले में घायल होने के बाद उनमें से एक पत्रकार घटना स्थल से भाग गया। पुलिस ने बाद में तड़के उस पत्रकार के बारे में पता लगाने के लिए दुबे को बुलाया।

Related Articles

Back to top button