एजेंसी/ मोदी सरकार ने देशभर के डाकघरों को बैंकों का दर्जा देने का फैसला किया है. बुधवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया.
कैबिनेट के फैसले के मुताबिक डाकघरों को बैंक का दर्जा दिया गया है. इन्हें अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कहा जाएगा. ये बैंक मार्च 2017 तक ऑपरेशनल हो जाएंगे.
कैबिनेट बैठक में हुआ ये भी फैसला
इसके अलावा कैबिनेट ने वर्ष 2016-17 के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 60 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का भी फैसला लिया है. मौजूदा वित्त वर्ष के लिए धान का MSP 1,470 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है.
कैबिनेट फैसलों की जानकारी देंगे मंत्री
कैबिनेट की मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी देने के लिए दोपहर 12:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से यह स्थगित कर दी गई है. अब दोपहर तीन बजे यह प्रेस कांफ्रेंस होगी. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसादऔर राधामोहन सिंह कैबिनेट के फैसले से मीडिया को अवगत कराएंगे.