व्यापार

डाबर का मुनाफा 19 फीसदी बढ़ा

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
dabur-llनई दिल्लीः उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड का सकल शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 18.66 फीसदी बढ़कर 341.13 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 287.48 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2015-16 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय में 9.27 फीसदी की बढ़ौतरी दर्ज की गई और यह वित्त वर्ष 2014-15 की दूसरी तिमाही के 1968.44 करोड़ रुपए के मुकाबले बढ़कर 2150.92 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। आलोच्य अवधि में उसका कुल व्यय 1607.94 करोड़ रुपए की तुलना में 7.26 फीसदी की बढ़ौतरी लेकर 1724.61 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने इस दौरान 125 फीसदी अंतरिम लाभांश की घोषणा करते हुए कहा कि शेयरधारकों को एक रुपए अंकित मूल्य के शेयर पर 1.25 रुपए का लाभांश दिया जायेगा। इसका भुगतान 06 नवंबर को किया जाएगा। उसने कहा कि वित्त वर्ष 2014-15 के लिए 24 जुलाई को एक रुपए अंकित मूल्य के शेयर पर 0.75 रुपए अर्थात 75 फीसदी अंतिम लाभांश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button