मनोरंजन
डायना पेंटी की ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का पोस्टर रिलीज
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/07/118460-506996-untitled-4.jpg)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा डायना पेंटी चार साल बाद ‘हैप्पी भाग जाएगी’ से कमबैक करने जा रही हैं। आनंद एल राय के बैनर तले बन रही इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है।
इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में डायना का साथ अभय देओल मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ 19 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने हैं। ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में अली फजल और जिमी शेरगिल भी अहम किरदारों में हैं। पोस्टर में डायना का चेहरा नहीं दिख रहा है। वह पीछे पर स्कूल बैग जैसा बैग लिए हुए दिख रही है।