– नाश्ते में आप ऑमलेट बनाकर खा सकते हैं। लेकिन इसे ऑलिव ऑयल में बनाएं और इसमें पालक तथा टमाटर भी डालें। इसके लिए पहले एक अलग पैन में पालक और टमाटर को अच्छे से पका लें फिर ऑमलेट बनाते समय उसमें डाल दें। ये खाने में भी स्वादिष्ट लगेगा और शुगर के मरीजों के लिए फायदेमंद भी है।
– अगर आप कभी जल्दी में हैं और नाश्ता बनाने का समय नहीं मिल पाया है तो आप सिर्फ बादाम और फल खा सकते हैं।