उत्तर प्रदेश

डा. एसपी सिंह होंगे रालोद का सीएम चेहरा

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल ने पूर्व आईएएस डा.सूर्य प्रताप सिंह को पार्टी में शामिल करने और उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करने का प्रस्ताव दिया है। सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी ने सूर्य प्रताप सिंह से बातचीत में श्री सिंह को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा प्रोजेक्ट करने और उन्हें रालोद में आमंत्रित करने का प्रस्ताव रखा। एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए डा. सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रस्ताव पर निर्णय इस सप्ताह में अगली वार्ता के बाद शीघ्र लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि आईएएस की बड़ी नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद डा. सिंह अखिलेश सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मुद्दे मुखर होकर उठाते रहे हैं। उन्होंने लखनऊ-आगरा एक्स्प्रेस वे में बड़े घोटाले का आरोप लगाया था और जांच कराने की मांग की थी। प्रदेश में श्री सिंह की युवा वर्ग में अच्छी पैठ है और पूर्वांचल और बुंदेलखंड के किसानों के मुद्दे प्रभावी ढंग से उठाते रहे हैं। उन्होंने ओलावृष्टि व सूखा में किसानों की दुर्दशा की बात सरकार तक पहुचाई है। पूर्व में श्री सिंह की भाजपा में जाने की खबरें भी आयी थी परंतु श्री सिंह की धर्मनिरपेक्ष छवि इसमें आड़े आ रही थी।

Related Articles

Back to top button