डा. जगदीश गाँधी श्रीलंका रवाना, अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन के मुख्य वक्ता होंगे
लखनऊ: सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी एवं सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) विनीता कामरान के नेतृत्व में सी.एम.एस. का 23 सदस्यीय दल ‘इण्टरनेशनल कन्वेन्शन ऑन स्टूडेन्ट्स क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल (आई.सी.एस.क्यू.सी.सी.)’ में प्रतिभाग हेतु श्रीलंका रवाना हो गया। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में डा. जगदीश गाँधी बतौर मुख्य वक्ता प्रतिभाग कर रहे हैं, जहाँ वे विश्व के विभिन्न देशों से पधारे क्वालिटी विशेषज्ञों व छात्र दलों को सम्बोधित करेंगे एवं विश्व परिदृश्य के अनुरूप छात्रों को तैयार करने, समस्याओं का सकारात्मक समाधान खोजने, युवा पीढ़ी की सृजनात्मक क्षमता का सदुपयोग करने आदि विषयों पर सारगर्भित विचार रखेंगे। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन वर्ल्ड काउन्सिल फॉर टोटल क्वालिटी एण्ड एक्सीलेन्स इन एजुकेशन (डब्ल्यू.सी.टी.क्यू.ई.ई.) के तत्वावधान में 14 से 18 मई तक श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में आयोजित किया जा रहा है, जिसका विषय है ‘स्टूडेन्ट्स क्वालिटी सर्किल्स एज एन इन्टीग्रल पार्ट ऑफ टोटल क्वालिटी मैनेजमेन्ट इन एजूकेशन’। शर्मा ने बताया कि आई.सी.एस.क्यू.सी.सी. में प्रतिभाग हेतु श्रीलंका रवाना हुए दल में सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के 17 छात्र शामिल हैं जबकि शिक्षिका श्रीमती सुनीता भदौरिया व श्रीमती अर्चना बिहारी एवं शिक्षक श्री सिजोचैन एन्टोनी व वैभव श्रीवास्तव छात्र दल के लीडर के रूप में श्रीलंका रवाना हुए हैं। इस सम्मेलन में सी.एम.एस. छात्र शिक्षा में क्वालिटी विचारधारा से ओतप्रोत केस स्टडी प्रजेन्टेशन प्रस्तुत करेंगे, साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कोलाज, वाद-विवाद, स्लोगन राइटिंग, क्वालिटी क्विज, लघु नाटिका आदि में प्रतिभाग कर अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
शर्मा ने बताया कि डा. जगदीश गाँधी के श्रीलंका रवाना होने से पूर्व शनिवार को विद्यालय के शिक्षकों व कार्यकर्ताओं ने अमौसी एअरपोर्ट पर फूल-मालाएं पहनाकर विदाई दी एवं सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी। इस अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है कि ईश्वर का उपहार बच्चों में ऐसे गुणों का बीजारोपण किया जाये कि वे नयी विचारधारा और नयी समझबूझ से देश व दुनिया का विकास करने में सफल हो सके। इक्कीसवीं सदी के विकसित विश्व समाज में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता अर्जित करने हेतु गुणवत्ता की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल देश का पहला ऐसा विद्यालय है जिसने शिक्षा मंे क्वालिटी सर्किल की विचारधारा को अपनाया है तथापि यह उसी का परिणाम है कि सी.एम.एस. शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर पूरी दुनिया को एक नई दिशा दे रहा है। सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान के प्रयासों से क्वालिटी सर्किल की गतिविधियाँ वर्तमान में अन्तर्राष्ट्रीय स्वरूप धारण कर चुकी है।