प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया अभियान की छठी वर्षगांठ के मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अभियान के लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं. डिजिटल इंडिया न्यू इंडिया की सबसे बड़ी सफलता की कहानियों में से एक रहा है. इससे सेवाओं को सक्षम बनाने, सरकार को नागरिकों के करीब लाने, नागरिक जुड़ाव को बढ़ावा देने और लोगों को सशक्त बनाने में मदद मिलती है.
पीएम मोदी ने इस दौरान दीक्षा योजना की लाभार्थी उत्तर प्रदेश की सुहानी साहू से बातचीत की. पीएम ने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों तक सस्ते में इंटरनेट उपलब्ध करना है. ताकि गरीब लोग भी इसका फायदा उठा सके.