व्यापार

डिजिटल दुनिया में भारत को टॉप 10 में पहुंचा देगा JIO 4G: मुकेश अंबानी

reliance-jio-infocomm-logo_635x475_41450933738एजेन्सी/  मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने बुधवार को रिलायंस जियो इंफोकॉम को दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप बताया और कहा कि उसकी 4जी सेवा शुरू होने के बाद देश की मोबाइल इंटरनेट रैंकिंग 150वें स्थान से शीर्ष 10 में पहुंच जाएगी। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि कंपनी की वाणिज्यिक लांचिंग कब होगी।

मुकेश अंबानी ने कहा, ‘दुनिया डिजिटल हो रही है और भारत तथा भारतीय लोग पीछे नहीं छूट सकते। आज 230 देशों की मोबाइल इंटरनेट रैकिंग में देश का 150वां स्थान है। हमारे ऊपर देश को डिजिटल रूप से सशक्त करने की जिम्मेदारी है। डिजिटल विपन्नता को खत्म करने की जिम्मेदारी है।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि जियो को लांच करने के बाद मोबाइल इंटरनेट रैंकिंग में भारत का स्थान 150वें से ऊपर उठकर शीर्ष 10 में पहुंच जाएगा।’ मुकेश अंबानी मुंबई में आयोजित फिक्की-फ्रेम्स मीडिया एंड एंटरटेनमेंट सम्मेलन में बोल रहे थे।

अंबानी ने कहा कि जियो चार रणनीति पर काम करेगी : देश का कवरेज 15-20 फीसदी से बढ़ाकर 70 फीसदी करना, ब्रॉडबैंड रफ्तार 40-80 गुना बढ़ाना, डाटा उपलब्धता बढ़ाना और सेवा सस्ती करना। उन्होंने कहा, ‘इन चार पहलों से दुनियाभर में चल रही डिजिटल क्रांति में भारत शीर्ष 10 में शामिल हो जाएगा।’

Related Articles

Back to top button