व्यापार
डिजिटल पेमेंट करने पर जीएसटी में मिलेगी छूट!
मुंबई (एजेंसी)। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर पेटीएम जैसे मोबाइल वॉलेट से भुगतान करने पर जल्द ही आपको जीएसटी में 2 फीसदी की छूट मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में ये फैसला हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डिजिटल पेमेंट पर जीएसटी में 2 फीसदी छूट मिल सकती है।
एक ट्रांजैक्शन पर अधिकतम 100 रुपए की छूट के रुप में हो सकती है। सिर्फ ग्राहक को छूट देने का प्रस्ताव है। होलसेलर्स, रिटेलर्स को ये छूट नहीं मिलेगी। इस पर आने वाला अतिरिक्त खर्च केंद्र और राज्य सरकार वहन करेंगी। ये फैसला जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में हो सकता है। जानकारी के अनुसार 10 नवंबर को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक के एजेंडे में ये प्रस्ताव था लेकिन समय की कमी से इस पर फैसला नहीं हो सका।