स्वास्थ्य

डिनर सनसेट टाइम पर करें, होंगे ये गजब फायदे

[ File # csp5291671, License # 2191023 ] Licensed through http://www.canstockphoto.com in accordance with the End User License Agreement (http://www.canstockphoto.com/legal.php) (c) Can Stock Photo Inc. / wacker

दस्तक टाइम्स/एजेंसी:
सेहत के लिए सूर्यास्त के आसपास खाना खाना ठीक रहता है। आयुर्वेद के अनुसार प्रकृति और सूर्य की रोशनी से भोजन चक्र का गहरा संबंध है। यदि शाम का खाना जल्दी खाया जाए, तो कई रोगों से बचा जा सकता है…

मोटापे से बच सकते हैं। डिनर देर रात न करें। शाम ढलते ही खाना खा लेना चाहिए। क्योंकि दिन ढलते ही शरीर की प्रक्रिया और मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है। देर से किया भोजन फैट बढ़ाता है, जिससे वजन बढऩे लगता है।

 

पाचनतंत्र संबंधी समस्याएं दूर होती हैं। देर रात खाना खाने से गैस, जलन जैसी समस्याएं होने लगती हैं। शाम को जल्दी भोजन कर लेने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है।

 

बेहतर नींद के लिए भी सूर्यास्त के आसपास खाना खा लेना चाहिए। इससे अच्छी नींद भी आती है। डिनर टाइम पर होने से अंगों को फिर से एनर्जी मिलती है।

 

Related Articles

Back to top button