डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स ने नई स्कीम की लांच
चेन्नईः डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स ने एक नई स्कीम लांच की है जो बेटों के लिए शुरू की गई है। स्कीम के तहत अभिभावक 10 साल से कम उम्र के बेटे का बचत खाता खुलवा सकते हैं। 10 साल से अधिक उम्र के लड़के खुद अपने नाम पर खाता खुलवा सकते हैं।एक अधिकारी ने बताया कि इस सेविंग स्कीम पर 8.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। बचत पर जो ब्याज मिलेगा, उस पर इनकम टैक्स नहीं लगेगा। यह स्कीम सुकन्या समृद्धि अकाऊंट स्कीम की तर्ज पर शुरू की गई है। चीफ पोस्टमास्टर जनर ए.अलेक्जेंडर ने बताया कि स्कीम के तहत कम से कम 100 रुपए और अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए जमा कराए जा सकते हैं।स्कीम फिलहाल तमिलनाडु में ही शुरू की गई है। स्कीम का नाम है पोंमगन पोधुवाईपु निधि स्कीम। लोगों ने मांग की थी कि सुकन्या समृदि्ध अकाऊंट स्कीम की तर्ज पर बेटों के लिए भी सेविंग स्कीम शुरू की जानी चाहिए। इसी प्रस्ताव को देखते हुए स्कीम शुरू की गई है।