मनोरंजन

डिम्पल कपाड़िया ने भी खोले नाना पाटेकर के कई राज, सुनकर हैरान हो जाएंगे आप

आज हम आपको डिम्पल कपाड़िया और नाना पाटेकर के बीच की कुछ ख़ास बाते बताने जा रहे है जिनको सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे जी हां बात जरूर पुरानी है मगर असर अभी तक ज़िंदा है| आपको शायद याद होगा की पूर्व मिस इंडिया तनु श्री दत्ता ने भारतीय फिल्म जगत के बड़े कलाकार एवं सीनियर एक्टर नाना पाटेकर पर ऊँगली उठाई थी| इतना ही नहीं उन्होंने ये आरोप लगाया था की नाना पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छूआ था इतना ही नहीं उनके विरोध करने पर वो उनसे लड़ाई भी करने लगे थे | जिसकी शिकायत उन्होंने की थी | हलाकि इस बात के बाद कई ऐसे एक्टर ओर एक्ट्रेसेस आयी जो उनके बचाव में उतरे तो कई ऐसे भी थे जो नाना पाटेकर के बचाव में सामने आये | हैरानी की बात यह रही की किसी ने नाना को गलत साबित करने का प्रयास आज तक नहीं किया |डिम्पल कपाड़िया ने भी खोले नाना पाटेकर के कई राज, सुनकर हैरान हो जाएंगे आप

नाना पाटेकर

भारतीय फिल्‍मों के अभिनेता हैं वे लेखक और फिल्‍म निर्माता भी हैं नाना हिन्‍दी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता माने जाते हैं उनके अभिनय के सभी कायल हैं और यही कारण है कि उन्‍हें आज तक कई बार राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार और फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जा चुका हैा उन्‍हें पद्मश्री सम्‍मान भी मिल चुका हैा वे इंडस्‍ट्री में अपने डॉयलाग को बोलने की स्‍टाइल को लेकर काफी मशहूर हैं उनके अभिनय के दीवाने आपको हर आयु वर्ग में मिल जाएंगेा

एक से बढ़कर एक फिल्मो में किया काम

नाना के करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘गमन’ से हुई थी लेकिन इंडस्‍ट्री में उन्‍हें फिल्‍म ‘परिंदा’ से नोटिस किया गया जिसमें उन्‍होंने खलनायक की भूमिका अदा की थीा इस फिल्‍म में उनके अभिनय के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता का राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार और सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी दिया गयाा इसके बाद उन्‍होंने कई अच्‍छी फिल्‍मों में काम किया और अपने अभिनय का लोहा मनवाया क्रांतिवीर, खामोशी, यशवंत, अब तक छप्‍पन, अपहरण, वेलकम, राजनीति उनकी प्रमुख फिल्‍मों में से एक हैं|

सुपरहिट फिल्मो की रानी थी डिम्पल

डिंपल कपाड़िया का जन्म 8 जून 1957 को गुजराती परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम चुन्नीलाल भाई कपाड़िया था। जोकि एक बहुत बड़े व्यापारी थे। कापड़िया अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं। डिंपल की दो छोटी बहनें और एक भाई है। बहन सिंपल कपाड़िया जोकि एक अभिनेत्री हैं। रीमा और भाई मुन्ना है। डिंपल कपड़िया ने फिल्मीं दुनिया में पंद्रह साल की उम्र में फिल्म बॉबी से कदम रख दिया था। इस फिल्म ने उन्हें फ़िल्मी दुनिया का स्टार बना दिया था। डिंपल की शादी उनसे 15 साल बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना से हुई थी। हालंकि डिंपल और राजेश का यह प्रेम विवाह सिर्फ दस साल तक ही टिक सका। उनकी दो बेटियां भी हैं। रिंकी खन्ना-ट्विंकल खन्ना। ट्विंकल खन्ना एक अभिनेत्री हैं और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी।

एक इंटरवयू में दिया जवाब

हाल ही में एक इंटरवयू में उन्होंने जवाब दिया की ये सच है की नाना पाटेकर एक बहुत गुनी एक्टर है वो अपने स्टारडम की वजह से जाने जाते है उनका अंदाज और उनके काम करने का तरीका ही इतना सर्वश्रेष्ठ है की उनकी साड़ी गलतियों पर पर्दा पड़ जाता है | उन्होंने कहा की वो गुस्सैल है और सेट पे कभी कभी डाट भी देते थे |

Related Articles

Back to top button