उत्तर प्रदेशलखनऊ

‘डिवाइन एजुकेशन’ से ही हो सकता है बच्चों का सर्वांगीण विकास -डा. जगदीश गाँधी

सीएमएस राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि ‘डिवाइन एजुकेशन’ से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। उद्देश्यपूर्ण शिक्षा का बच्चों के ऊपर व्यापक प्रभाव होता है, जो समाजोपयोगी ज्ञान को अर्जित करने के लिए प्रेरित करती है। डा. गाँधी ने कहा कि शिक्षक व अभिभावक मिलकर बच्चों का सही मार्गदर्शन करें। जहाँ एक ओर विद्यालयों में अनिवार्य रूप से प्रार्थना सभा होनी चाहिए तो वहीं दूसरी ओर घर का का वातावरण भी आध्यात्मिक एवं ईश्वरमय होना चाहिए।

इससे पहले, ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का शुभारम्भ सर्वधर्म प्रार्थना, विश्व एकता प्रार्थना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह समारोह नन्हें-मुन्हें बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें अपने अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत करने का एक आदर्श मंच साबित हुआ। अभिभावकों ने भी जोरदार तालियां बजाकर बच्चों की खूब हौसलाअफजाई की। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले व वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा-2 तक के छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या निशा पाण्डेय ने अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों का सर्वांगीण विकास कर ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बनाने को दृढ़-संकल्पित है, परन्तु यह कार्य अभिभावकों के सहयोग के बगैर संभव नहीं हैं। उन्होंने समारोह में पधारकर बच्चों की हौसलाअफजाई करने के लिए अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button