उत्तर प्रदेश

डीएम ने बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को राहत सामग्री बांट कर उनकी सुनीं समस्याएं

फर्रूखाबाद: फर्रूखाबाद में गंगा और रामगंगा उफनाई हुई चल रही हैं। जिससे ग्रामीणों में पानी के बढ़ते हुए सैलाब को देखकर दहशत का माहौल है। रामगंगा नदी के कटान से अलादापुर गांव के लोगों की नींद हराम हो गयी है। एक दर्जन से अधिक घरों के निकट खतरा मंडरा रहा है। बहुत सारे सपनों को संजो कर बड़ी मेहनत से अपने मकानों को जिन ग्रामीणों ने बनाकर खड़ा किया था, आज उसी मकान को उफनाई हुई रामगंगा के कटान के कारण ग्रामीण तोड़ने को मजबूर हैं। वहीं, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा कर राहत सामिग्री का वितरण ग्रामीणों को किया और उनकी समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को हर संभव सहायता देने का भरोसा भी दिया।

बाढ़ प्रभावित ग्राम कटरी धरमपुर में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने पहुंचकर गांव के सभी परिवारों को खाद्य एवं अन्य राहत सामग्री भेंट की। खाद्य सामग्री में बोरा, पैकेट, डिब्बा में व्यवस्थित कर प्रति परिवार को 10किलोग्राम आटा, 10किलोग्राम चावल, 10किलोग्राम आलू, 05किलोग्राम लाई, 02किलोग्राम भुना चना,, 02किलोग्राम अरहर की दाल, 500ग्राम नमक, 250ग्राम हल्दी, 250 ग्राम मिर्च, 250ग्राम धनिया, 05लीटर कैरोसीन, एक पैकेट मोमबत्ती, एक पैकेट माचिस, 10पैकेट बिस्कुट, एक लीटर रिफाइण्ड तेल एवं 10टैवलेट क्लोरीन जैसी राहत सामग्री वितरित की गयी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों को दवाईयां भी वितरित की गयी। इस अवसर पर एसडीएम सदर अजीत सिंह, तहसीलदार सदर आदि मौजूद रहे।

बताते चले कि अमृतपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम अलादापुर भटौली गांव के निकट रामगंगा नदी तेजी से कटान कर रही है। नदी के किनारे मोरपाल का घर कटान की जद में आने लगा। ऐसे में मोरपाल ने अपने परिवार के साथ मिलकर घर तोड़ा और सामान समेटकर रिश्तेदार मुरली के घर महोलिया गांव के लिए चले गये। इस गांव में अमर सिंह, कल्लू, शिवमंगल, रामदीन, बलवीर, महावीर समेत एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों के घर में बाढ़ के पानी से खतरे में हैं। इन ग्रामीणों की नींद हराम हो गयी है कि आखिर नदी के बढ़ते कटान से वह कैसे अपने को बचा पाए।

Related Articles

Back to top button