उत्तर प्रदेश

डीएम ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों में फिसड्डी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को लगाई फटकार

पन्द्रह दिनों में सुधार न लाने पर कार्यवाही की चेतावनी

गोण्डा। डीएम जेबी सिंह ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए पन्द्रह दिनों में सुधार लाने की चेतावनी दी है। डीएम ने टीकाकरण हेतु ड्यूलिस्ट अपडेट न करने तथा स्वास्थ्य विभाग की ज्यादातर सेवाओं में पीछे रहने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियों को सुधार न होने पर निलम्बन की चेतवानी दी है। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम जेबी सिंह ने लापरवाह प्रभारी चिकित्साधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है।

जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को स्पश्ट चेतवानी देते हुए कहा कि वे सब स्वयं फील्ड निकलें और परिणाम दें वरना कठोर कार्यवाही का सामना करने के लिए तैयार हो जाएं।  डीएम ने अगसत तक ड्यूलिस्ट अपडेट कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में ज्ञात हुआ कि गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण में मुजेहना, कटरा बाजार,नवाबगंज, वजीरगंज तथा मसकनवां की प्रगति खराब पाई गई। इसी प्रकार बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में इटियाथोक, मुजेहना, कटरा, बेलसर, वाबगंज तथा बभनजोत की प्रगति खराब पाई गई। डीएम ने बैठक में ही वहां के प्रभारी चिकित्साधिकारियों से जवाब तलब किया और सुधार लाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button