उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

डीएम ने चाौपाल लगाकर विकास कार्यों का किया सत्यापन

हौसला पोषण योजना व विद्युतीकरण में शिथिलता पर जिम्मेदार अधिकारियों को डीएम की फटकार
प्रगति कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्राम प्रधानों एवं जनसामान्य से डीएम ने की अपील
3गोण्डा : डीएम आशुतोष निरंजन ने पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के साथ विकासखण्ड रूपईडीह के तीन ग्राम पंचायतों गौसिंहा, मनोहरजोत व भुलईडीह में चाौपाल लगाकर ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों एवं सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का सत्यापन किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सर्वप्रथम डीएम रूपईडीह की ग्राम पंचायत गौसिंहा पहुंचे। वहां पर डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों से जनसामान्य को उनके विभाग द्वारा संचालित लाभार्थीपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिलाई। उसके बाद डीएम ने विभागरवार विकास कार्यों की समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि ग्राम पंचायत में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी हौसला पोषण योजना का क्रियान्वयन संतोषजनक नहीं है। इस पर डीएम ने वहीं पर मौजूद सीडीपीओ को जमकर फटकार लगाई और डीपीओ को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दस दिनों के भीतर सुधार न हुआ तो विभागीय जांच व कार्यवाही के लिए तैयार रहें। विद्युतीकरण की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ मजरा मल्लापुर एवं भवनियापुर में विद्युतीकरण का कार्य नहीं हुआ है। डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारी को फटकार लगाते हुए एक माह के भीतर विद्युतीकरण का कार्य पूरा कराने निर्देश दिए। मनरेगा की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि मनरेगा श्रमिकों का आधालिंकेज 79 प्रतिशत हुआ। इस पर डीएम ने रोजगार सेवक व पंचायत सचिव को पन्द्रह दिनों की महोलत देते हुए शत-प्रतिशत आधार लिंकेज कराने के निर्देश दिए है।

5स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौराान डीएम ने ग्राम पंचायत के नडवा गांव को ओडीएफ हेतु चयनित करने की घोषणा करते हुए ग्राम प्रणान व पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि अक्टूबर माह के अन्त तक ग्राम पंचायत को हर हाल में खुले में शौंच से मुक्त किया जाय। नउवा गां में सत्तर शौचालयों का निर्माण कर गांव को ओडीएफ किया जाएगा। इसके बाद ग्राम पंचायत मनोहरजोत में भी लाभार्थीपरक योजनाओं वाले विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं एवं उनका लाभ कैसारे प्राप्त करें, इसके बारे में विस्तार से बताया। चाौपाल में डीएम ने लोहिया आवास, इन्दिरा आवास, प्रधानमत्री आवास, समाजवादी पेन्शन, विधवा एवं विकलांग पेंशन, छात्रवृत्ति योजना,मनरेगा, सड़कों की स्थिति, विद्युतीकरण की स्थिति, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन , स्वास्थ्य सेवाओं, मिड डे मील, हौसला पोषण योजना, किसानों के उत्थान हेतु कृषि विभाग द्वारा संचालित लाभार्थीपरक एवं ज्ञानवर्धक योजनाओं अन्य कल्याणकारी योजनाओें का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों से भौतिक सत्यापन किया। डीएम ने ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्वयं द्वारा संचालित कार्यक्रम ‘‘प्रगति’’ के बारे में भी लोगों को जागरूक किया और आहवान किया कि वे सब पूरे मनोयोग से इस कार्यक्रम को सफले बनाने में सहयोग करें जिससे यह कार्यक्रम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाये और गोण्डा से भीे ऐसी प्रतिभाएं निकलें जो जिले का ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर एसपी सुधीर कुमार सिंह ने जनसामान्य को 1090 व 100 के महत्व के बारे में बताया और लोगों का आहवान किया कि पुलिस का सहयोग करें और किसी भी आपराधिक अथवा सौहार्द बिगाड़ने वाली गतिविधियों से बचें। विशेषकर उन्होने युवाओं का आहवान करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में लगातार त्योहारों के आयोजन होगें। ऐसे मौके पर शांति व्यवस्था बनाने में त्योहारों को खुशनुमा माहौल में मनाने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होने चेतावनी भी दी कि जो भी व्यक्ति कानून हाथ में लेने एवं सौहार्द विगाड़ने का प्रयास करेगा पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी।
    इस अवसर पर एसडीएम सदर जगदीश सिंह, सीएमओ डा0 अमर सिंह कुशवाहा, पीडी वीरपाल, नवागन्तुक डीडीओ, नवागन्तुक डीसी मनरेगा, समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह, उपनिदेशक कृषि मुकुल तिवारी, डीपीओ मनोज राव, डीएसओ विमल शुक्ला, प्रोबेशन अधिकारी ओंकारनाथ यादव तहसीलदार नीवन प्रसाद सहित अन्य विभागीय अधिकारी, ग्राम प्रधान गौसिंहा जसवन्त लाल,ग्राम प्रधान मनोहरजोत राधेकृष्ण तिवारी, ग्राम प्रधान भुलईडीह राम केवल वर्मा, आंेकारनाथ शुक्ल, रामफरे शुक्ला, पंचायत सचिव व लाभार्थी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button