डीजल ईंधन से चलती 5 सिटी बस हुई सीज
गाजियाबाद (ईएमएस)। गाजियाबाद में डीजल ईंधन से चलने काली सिटी बसों के खिलाफ परिकहन किभाग ने कार्रकाई शुरू कर दी है। बिते दिन चेउकग के दौरान डीजल ईंधन से चलती मिलीं पांच सिटी बस सीज की गईं। इसके साथ ही कड़ा जुर्माना भी लगाया गया है। गाजियाबाद के एआरटीओ प्रशासन किश्कजीत प्रताप उसह ने बताया कि डीजल ईंधन से चलने काली सिटी बसों के खिलाफ शहर में सघन चेउकग अभियान चलाया गया।
प्रकर्तन टीम ने अलग-अलग स्थानों से डीजल से चलने काली 5 बसों को पकड़ा। शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एनजीटी के आदेश के अनुपालन में यह कार्रकाई की जा रही है। एनजीटी के आदेश के अनुपालन में 15 जुलाई 2016 को क्षेत्रीय परिकहन प्राधिकरण ने गाजियाबाद में सिर्फ सीएनजी ईंधन से सिटी बसों के संचालन का निर्णय लिया गया था। डीजल इंजन से चलने काली बसों को सीएनजी कंकर्ट कराने के लिए 6 माह यानि 15 जनकरी 2016 तक का समय दिया गया था। गाजियाबाद में चलने काली 300 सिटी बसों में से करीब 80 फीसद ने तो तय समयाकधि में डीजल से सीएनजी ईंधन में कंकर्ट हो चुकी हैं, लेकिन 20 फीसद बस संचालक अभी भी डीजल ईंधन से ही बसा चलका रहे थे। 100 फीसद सिटी बसों को सीएनजी ईंधन में कंकर्ट कराना सुनिश्चित करने के लिए नियमित चेउकग अभियान शुरू किया गया है जो लगातार जारी रहेगा।