डीडीसीए मामले में अरुण जेटली को क्लीन चिट नहीं, अभी तो जांच शुरू हुई है
नई दिल्ली: डीडीसीए घोटाले को लेकर वित्तमंत्री अरुण जेटली को क्लीन चिट के मामले पर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि रविवार से माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है कि जेटली को क्लीन चिट मिल गई, ऐसा नहीं है। जांच तो अभी शुरू हुई है। डीडीसीए में हर तरफ घोटाला है।
हालांकि रिपोर्ट में जेटली का नाम नहीं है, लेकिन हमने जेटली का नाम इसलिए लिया, क्योंकि जिस दौरान करप्शन हुआ, जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष थे। इस रिपोर्ट में कहा गया कि करप्शन हुआ और जांच आयोग बनाया जाए, हमने बना दिया।
जांच आयोग ने तो अभी काम शुरू किया है
सिसोदिया ने कहा, गोपाल सुब्रह्मण्यम आयोग ने अभी काम शुरू किया है। जिस रिपोर्ट का हवाला दिया जा रहा है वह तो हमारी ही 17 नवंबर की रिपोर्ट है और तभी से जनता के बीच है। उस रिपोर्ट में डीडीसीए में बहुत बड़े करप्शन की बात कही है। मीडिया भी इस मामले में जल्दबाजी न दिखाए।
जांच से क्यों डर रहे हैं जेटली
उन्होंने कहा कि डीडीसीए घपले के दौरान जेटली जी अध्यक्ष थे या नहीं। जेटली जी डर क्यों रहे हैं? आयोग से भागने की कोशिश हो रही है।
आप हमारे चार सवालों के जवाब दें
1. आप 1999 से 2013 तक डीडीसीए अध्यक्ष थे या नहीं
2. बीजेपी और अरुण जेटली जांच से क्यों भाग रहे हैं?
3. क्या 16000 रुपये प्रति दिन लैपटॉप किराए पर लिए वो घोटाला नहीं था क्या
4. स्टेडियम बनाने में घपला हुआ या नहीं
बीजेपी ने माफी मांगने को कहा था
दरअसल, बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से डीडीसीए मुद्दे पर अरुण जेटली के खिलाफ आरोप लगाने के लिए ‘सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने’ को कहा है। पार्टी ने कहा कि दिल्ली सरकार की रिपोर्ट में वित मंत्री के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला है।