ज्ञान भंडार
डीपीएस के नाम मत्सोगी डू का खिताब


प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। डीपीएस राजबाग का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा, जबकि आर्मी पब्लिक स्कूल कालूचक को पहले उपविजेता और आर्मी पब्लिक स्कूल बीडी बाड़ी को दूसरे उपविजेता का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता का आयोजन जम्मू कश्मीर मत्सोगी डू एसोसिएशन और दिल्ली पब्लिक स्कूल राजबाग के तत्वाधान से किया गया। दो दिवसीय आयोजन में राज्य के विभिन्न स्कूलों से आए 550 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान 55 ऑफिशियल सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। एसोसिएशन पदाधिकारियों, स्कूल प्रबंधन अधिकारियों सहित कई अन्य सदस्य इस अवसर पर मौजूद रहे।