नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) ने दाखिले के मानकों में बदलाव किए हैं। अब 12वीं के 60 फीसदी अंकों पर भी अंग्रेजी ऑनर्स में बिना प्रवेश परीक्षा के सीधे दाखिला होगा। बशर्ते छात्र के अंग्रेजी विषय में 70 अंक होने चाहिए। यदि छात्र ने 12वीं में अंग्रेजी इलेक्टिव वर्ग में पढ़ी है तो उस विषय में 60 अंक होने अनिवार्य हैं। वहीं अगर छात्र के 12वीं में न्यूनतम 60 फीसदी अंक आए हैं, लेकिन अंग्रेजी में मानकों के अनुरूप अंक नहीं हैं तो उन्हें दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी। वहीं बीकॉम और बीए पास व बीए राजनीति विज्ञान की शर्तें भी तय हुई हैं। बीए राजनीति विज्ञान ऑनर्स में भी दो तरह से दाखिला होगा। एक दाखिला प्रवेश परीक्षा से मिलेगा। दूसरा दाखिला अंकों के हिसाब से सीधे मिलेगा। अगर छात्र ने 12वीं में राजनीति विज्ञान नहीं पढ़ा है और न्यूनतम 60 फीसदी अंक पाए हैं तो उसे बीए राजनीति विज्ञान ऑनर्स में सीधे दाखिला मिल जाएगा। अगर 12वीं में राजनीति विज्ञान पढ़ा है तो न्यूनतम 45 फीसदी अंकों पर भी इस कोर्स में सीधे दाखिला मिल जाएगा।
प्रवेश परीक्षा उन्हें देनी होगी, जिनके 12वीं कक्षा में न्यूनतम 40 फीसदी अंक हैं। बीकॉम पास और बीए पास के लिए 12वीं में न्यूनतम 45 फीसदी अंक होने चाहिए। इन दोनों कोर्स में सीधे दाखिला होगा। बीकॉम ऑनर्स के लिए कम से कम 55 फीसदी अंक की शर्त रखी है। परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि आज: डीयू में मई/जून की परीक्षा के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 मार्च है। वार्षिक परीक्षा, तीन वर्षीय स्नातक सेमेस्टर परीक्षा, परास्नातक (पीजी) सेमेस्टर परीक्षा देने वाले छात्रों के अलावा पूर्व छात्र भी सोमवार तक ही परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के मुताबिक तिथि को आगे नहीं बढमया जाएगा और न ही फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे।