डुकाती ने भारत में लाॅन्च की कार जितनी पाॅवरफुल बाइक, कीमत सुनकर दंग रह जाआेगे!

बाइक बनाने वाली अंत्तराष्ट्रीय कंपनी डुकाती भारत में स्क्रैंब्लर के बाद अब स्क्रैंब्लर अरबन एंड्यूरो नामक बाइक 7.90 लाख रुपए में लाॅन्च कर धमाका कर दिया है। दिल्ली आैर मुंबर्इ के बाद अब कंपनी ने बाइक बेचने के लिए बंगलोर में भी शोरुम खोला है।
डुकाती स्क्रैंब्लर अरबन एंड्यूरो बाइक सड़क के अलावा टेढ़े मेढ़े पहाड़ी रास्तों में भी बहुत आराम से दौड़ सकती है।
डुकाती की इस बाइक की बाॅडी हरे वाइल्ड कलर की है। इसकी हैडलाइट गोल है जिसमें एलर्इडी रिंग मौजूद है। इसका फ्रंट मडगार्ड पिछले माॅडल के मुकाबले थोड़ा उंचा है जो इसे एक अलग लुक देता है।
इस बाइक में एक फोर्क प्रोटेक्टर, टीयर शेप पैट्रोल टैंक आैर रिब्ड सीट मौजूद है। इसका एयरकूल्ड इंजन 803 cc का है जो 8250 rpm पर 75 bhp की पाॅवर आैर 68 Nm का टाॅर्क जैनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड वाला गियर बाॅक्स लगा हुआ है जिससे जितना जी चाहे उतनी पाॅवर जैनरेट की जा सकती है।