स्पोर्ट्स

डुमिनी के आलराउंड खेल से जीता दिल्ली

duminiविशाखापट्टनम : कप्तान जेपी डुमिनी ने अर्धशतक जड़ने के बाद चार विकेट भी चटकाए जिससे दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के बेहद रोमांचक मुकाबले में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। डेयरडेविल्स ने डुमिनी (54) के अर्धशतक और श्रेयाष अय्यर (60) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 78 रन की साझेदारी की मदद से चार विकेट पर 167 रन बनाए। टीम ने इसके बाद डुमिनी (17 रन पर चार विकेट) की फिरकी के जादू की बदौलत सनराइजर्स को आठ विकेट पर 163 रन के स्कोर पर रोक दिया। सनराइजर्स की ओर से रवि बोपारा ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। दिल्ली के चार मैचों में दो जीत और दो हार से चार अंक हो गए हैं जबकि चार मैचों में तीसरी हार झेलने वाले सनराइजर्स के अभी दो ही अंक हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरे सनराइजर्स को कप्तान डेविड वार्नर (28) और शिखर धवन (18) ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले चार ओवर में सतर्क बल्लेबाजी की जिससे एक भी चौका नहीं लगा। धवन ने पांचवें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज के ओवर में तीन चौके जड़कर हाथ खोले जबकि वार्नर ने अगले ओवर में डोमिनिक जोसफ मुथ्थूस्वामी पर चार चौके जड़कर टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया।

Related Articles

Back to top button