राष्ट्रीय

डूडल के जरिये गुलाल उड़ाकर गूगल ने मनाया होली

एजेन्सी/  107309-google-doodleनई दिल्ली : सर्च इंजन वेबसाइट गूगल खास मौकों को अनूठे डूडल के जरिये मनाने के लिए जाना जाता है और इसी क्रम में रंगों के त्यौहार होली पर कंपनी ने अपने होमपेज पर एक एनिमेटेड डूडल पेश किया है, जिस पर क्लिक करने पर प्रत्येक अक्षर बहुत आकर्षक तरीके से गुलाल के विभिन्न रंगों में रंग जाते हैं।

कंपनी के लोगो में छह अक्षर हैं और प्रत्येक अक्षर के रंग में आहिस्ता-आहिस्ता पर्वितन होता है। ये लाल, नीले, हरे और नारंगी रंग के नजर आते हैं। होमपेज पर लॉग ऑन करते हुए बायीं से दायीं तरफ रंगों में परिवर्तन हो जाता है। इसमें गुलाल उड़ते दिखते हैं जो देश में होली मनाने का पारंपरिक तरीका है।

Related Articles

Back to top button