उत्तराखंड में डेंगू रोगियों की संख्या पांच सौ के पार पहुंच गई है। शनिवार को कुल डेंगू रोगियों की संख्या 502 तक पहुंच गई। इसमें से 482 मरीज राजधानी देहरादून और 20 मरीज नैनीताल जिले के हैं। उत्तर प्रदेश से पहुंचे दो मरीजों में भी डेंगू की पुष्टि हुई है।
प्रदेश में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शनिवार को राजधानी में डेंगू के 23 नए मामले सामने आए। जिसके बाद डेंगू रोगियों की संख्या 482 तक पहुंच गई। इनमें से 152 रोगी अकेले पथरीबाग क्षेत्र में मिले हैं।
सीएमओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी में अब तक कुल 6122 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जबकि पथरीबाग क्षेत्र में 1054 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। शनिवार को 241 सैंपल की जांच की गई