टॉप न्यूज़लखनऊ
डेंगू के कहर के बाद खुली नगर निगम की नींद,

डेंगू औक चिकनगुनिया के कहर के बाद कानपुर प्रशासन की नींद खुली है। अब नगर निगम बड़े पैमाने पर फॉगिंग का कर रही है। इस कड़ी में 500 से ज्यादा फॉगिंग गाड़ियां निकालकर पूरे शहर में छिड़काव की गई। इसमें साइकिल , बाइक, पिक अप जैसे कई बड़े वाहन थे।