उत्तर प्रदेशलखनऊ

डेंगू व मलेरिया बुखार के बढते प्रकोप, भयभीत लोग गांव से पलायन करने को विवश

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_10image_15_49_0096131435-llहमीरपुर: उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के कुरारा व सुमेरपुर ब्लाक में डेंगू व मलेरिया बुखार के बढते प्रकोप के कारण 5 गांवों की आधी आबादी शहरों में पलायन कर गई है। जिला मलेरिया अधिकारी एक माह में 4 लोगों की डेंगू से मौत की बात स्वीकार करते है जबकि कम से कम 8 लौगों की मौत हो चुकी है। कुरारा ब्लाक के गांव डामर, मलेहरा, इंद्रपुरी तथा बेरी में डेंगू के कारण आधा गांव खाली हो गया है। जिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने कहा कि कुरारा ब्लाक का बेरी गांव निवासी दीप यादव, डिभुहा गांव का लखन, सुमेरपुर ब्लाक का सर्वेश तथा मदहा ब्लाक के भटुरी गांव के राजू की मृत्यु डेंगू के कारण हो चुकी है।इसी ब्लाक के डिभुहा गांव के कई निवासी कानपुर में डेंगू का उपचार करा रहे हैं । गांव वालो ने बताया कि कुरारा ब्लाक के गांव में दवा का छिड़काव न होने के कारण मलेरिया टाइफाइड व डेंगू जैसी बीमारियां हर साल फैलती हैं। कई लोग तो इस संक्रामक बीमारी से बचने के लिए गांव से पलायन कर शहर में अपने रिश्तेदार के यहां डेरा डाले हुए है। कुरारा के उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी पी के सिंह का कहना है कि जहां जहां संक्रामक रोग फैला है उन गांव में सफाई नही हो रही है। नालियां भरी पड़ी हैं जिससे लार्वा मच्छर पैदा होते है।

Related Articles

Back to top button