डेंगू से संक्रमित मरीजों की संख्या 945 पहुंची
पश्चिमी दिल्ली : दिल्ली में डेंगू का कहर अभी भी नहीं थमा है। डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के डंक को रोक पाने में सरकार व एमसीडी पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। डेंगू से हुई एक मौत के बाद भी इसके आंकड़ों को कम करने में एमसीडी के सारे दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं। इन दावों की पोल एमसीडी की रिपोर्ट ही खोल रही है। एमसीडी के आंकड़ों के मुताबिक डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। इस सप्ताह जारी नई रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के 288, चिकनगुनिया के 28 और मलेरिया के 61 मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों की पुष्टि डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया के आंकड़ों की रिपोर्ट देने वाली नोडल एजेंसी साउथ एमसीडी की रिपोर्ट से भी हो गई है। बीते सप्ताह भी सबसे ज्यादा मामले डेंगू के आए हैं। डेंगू के बीते सप्ताह कुल 288 मामलों में से 110 दिल्ली के जबकि 178 मामले दिल्ली के बाहर के राज्यों के हैं। इनमें से 6 मामले ईस्ट एमसीडी एरिया से, नॉर्थ एमसीडी एरिया से 14 मामले दर्ज किए गए हैं। इस बार भी सबसे ज्यादा 31 मामले साउथ एमसीडी एरिया से ही सामने आए हैं।
इसके अलावा 8 मामले एनडीएमसी एरिया से व एक मामला दिल्ली कैंट एरिया से भी सामने आया है। इसके साथ ही डेंगू का कुल आंकड़ा बढ़कर 945 तक जा पहुंचा है। वहीं इस साल अभी तक चिकनगुनिया के कुल 339 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 28 मामले बीते सप्ताह सामने आए हैं। यहां भी सबसे ज्यादा 25 मामले साउथ एमसीडी एरिया में ही दर्ज किए गए हैं। मलेरिया ने भी लोगों को काफी परेशान किया है। बीते सप्ताह इसके 61 व कुल 473 मामले दर्ज किए गए हैं। बता दें कि डेंगू के कारण गंगाराम अस्पताल में एक की मौत हो चुकी है लेकिन मलेरिया व चिकनगुनिया के कारण किसी अनहोनी की खबर नहीं आई है। साउथ एमसीडी के मुताबिक, अभी तक 25 लाख से भी बल्क एसएमएस भेजे जा चुके हैं और लगभग इतने ही हैंडबिल बांटे जा चुके हैं। निगम की रिपोर्ट की मानें तो 451883 घरों में निगम की ओर से एहतियाती तौर पर स्प्रे किया जा चुका है।