मनोरंजन

‘डेंजर नाइट’ में है हॉरर और सस्पैंस का खतरनाक तडक़ा

मुंबई। हॉरर फिल्मों का भी अपना एक अलग दर्शक वर्ग है जिसका उन्हें इंतज़ाार रहता है, लेकिन देखने वाली बात तो ये है कि हॉरर फिल्म दर्शकों को कितना डरा पाती है। सिर्फ डर ही एक अहम पहलू नहीं, फिल्म में सस्पैंस के साथ-साथ एंटरटेन्मेंट भी होना चाहिए जो दर्शकों को बांध सके। अता मूवी एंटरटेन्मेंट के बैनर तले बनी फिल्म डेंजर नाइट हॉरर भी है और सस्पैंस भी।
निर्माता अताउल्लाह बादल शेख और नितिन चौरसिया दावा करते हैं कि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। आमतौर पर हॉरर फिल्मों में काफी अश्लीलता होती है लेकिन निर्माता का कहना हैं कि डेंजर नाइट फैमिली फिल्म है जिसमें वल्गैरिटी नहीं है। फिल्म में शाहील कोहली, स्वीटी, सोनिया नेगी, प्रहलाद चौधरी साहिल शेख और मौउडी चौहान के अहम किरदार हैं।

Related Articles

Back to top button