दस्तक टाइम्स/एजेंसी- बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह ने कहा है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ में सुपरस्टार सलमान खान को उनका लुक पसंद आया है और दबंग खान के मुताबिक उन्होंने अभिनेत्री को सेक्सी करार दिया है। ‘हेट स्टोरी 3’ में सेक्सी और बोल्ड सीन करने वाली डेजी शाह का कहना है कि सलमान ने उनका ये बोल्ड रूप देख लिया है।
बता दें कि सलमान खान टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के होस्ट कर रहे हैं। इस वीकेंड डेजी शाह, जरीन खान अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने इस सेट पर पहुंचे। यहां पर सलमान खान ने कहा कि इस फिल्म का ट्रेलर उन्होंने देखा है और उन्हें यह फिल्म बहुत पसंद भी आई है।
सलमान ने मजाक मजाक में यह भी कह दिया कि उन्होंने कभी पर्दे पर वो नहीं किया जो शरमन और करण ग्रोवर कर गए.इससे पहले भी डेजी शाह कह चुकी हैं कि इस फिल्म को उन्होंने सलमान खान से बात करने के बाद ही किया है। बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से डेजी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अब वो हेट स्टोरी 3 में नजर आने वाली हैं।
फिल्म में जरीन खान , करण सिंह ग्रोवर और शरमन जोशी हैं। यह फिल्म चार दिसंबर को रिलीज होगी।