व्यापार

डेटसन गो फेसलिफ्ट का प्रोडक्शन वर्जन सामने आया

खबरों के अनुसार डेटसन गो फेसलिफ्ट का प्रोडक्शन वर्जन डेटसन के इंडोनेशिया डीलरशिप में सामने आया हैं. इसकी लेटेस्ट तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिनमे इस शानदार कार के बंपर में बदलाव किया हुआ दिखाई दे रहा हैं. इसमें नए फॉग लैंप्स लगाए गए हैं. साथ ही साथ कार के बंपर में ब्लैक क्लेडिंग दी गई है. इसके साथ ही कार में चौड़ी ग्रिल और नए हैडलैंप्स माउन्ट हैं. शक्ति के नज़रिये से कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं.डेटसन गो फेसलिफ्ट का प्रोडक्शन वर्जन सामने आया

हालांकि कार के केबिन में गो क्रॉस जैसा नया डैशबोर्ड दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें सिंग-DIN ऑडियो सिस्टम को रिप्लेस करके नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा. इसी तरह के समान बदलाव गो+ MPV में भी किये जा सकते हैं. फ़िलहाल डेटसन भारत में इसे कब लांच करेगी ये बात ओपन नहीं हुई हैं. लेकिन एक अंदाजे के हिसाब से कंपनी अपनी गो फेसलिफ्ट को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है.

भारत में इसका मुकाबला मारुति ऑल्टो K10 और हुंडई ईओन से होना हैं. पिछले साल ही कंपनी ने इसका K10 प्लस एडिशन लॉन्च किया है. भारत में इन दोनों कारों के सीधे मुकाबले का फायदा ग्राहकों को हो सकता हैं. एक नए ऑप्शन के साथ बजट पर भी फर्क पड़ने की बातों से इंकार नहीं किया जा सकता.

Related Articles

Back to top button