राज्य

डेरा मुख्यालय को छोड़कर सिरसा से कर्फ्यू हटाया

सिरसा : जिला प्रशासन ने डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय के पास के इलाकों को छोड़कर सिरसा से कर्फ्यू हटा लिया है.  सिरसा में मंगलवार को सुबह सात बजे से 12 घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई थी. डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दुष्कर्म के दो मामलों में शुक्रवार को दोषी ठहराए जाने पर हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाया गया था.डेरा मुख्यालय को छोड़कर सिरसा से कर्फ्यू हटाया  इस बारे में सिरसा के उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि इलाके में हिंसा की कोई सूचना नहीं मिलने पर सिरसा शहर में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू हटा दिया है लेकिन डेरा के निकट के इलाकों में कर्फ्यू जारी है. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के ‘संवेदनशील’ सात जिलों अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, हिसार और कैथल में बुधवार रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा निलंबित रहेगी.जबकि मोबाइल इंटरनेट सेवा अन्य हिस्सों में बहाल होगी. प्रशासन ने गत सप्ताह एहतियात के तौर पर अफवाहों पर रोक लगाने के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी.

गौरतलब है कि शुक्रवार को डेरा प्रमुख को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा के पंचकूला और सिरसा में भड़की हिंसा में 38 लोग मारे गए थे और और सैंकड़ों घायल हो गए थे. अब धीरे -धीरे स्थिति सामान्य हो रही है.

 

Related Articles

Back to top button